चीफ मिनिस्टर जी हक्सेलगी तेंगबांग (CMHT) योजना
मणिपुर में, राज्य सरकार ने चीफ मिनिस्टर जी हक्सेलगी तेंगबांग (Chief Minister-gi Hakshelgi Tengbang: CMHT) योजनाओं के तहत मुफ्त अस्पताल में भर्ती का लाभ को प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक बढ़ाने का फैसला किया है।
- मुख्यमंत्री-जी हक्सलगी तेंगबांग (सीएमएचटी) योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक स्वास्थ्य आश्वासन योजना (health assurance scheme) है।
- यह योजना उन गरीबों को कैशलेस उपचार प्रदान करती है जो पैनल में शामिल अस्पताल में योजना के लाभार्थी हैं।
- इससे पहले, यह योजना प्रति पात्र परिवार प्रति वर्ष दो लाख रुपये तक कवर करती थी जिसे बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दिया गया है।
JOIN GS TIMES IAS(UPSC) PRELIMS 365/15 ONLINE TEST SERIES GS-1 HINDI AND ENGLISH