ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप मॉनिटर (Global Entrepreneurship Monitor: GEM)

ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप मॉनिटर (Global Entrepreneurship Monitor: GEM) एक अंतरराष्ट्रीय परियोजना है जो देशों की उद्यमशीलता स्थिति पर जानकारी प्रदान करना चाहती है।

  • GEM दुनिया भर में उद्यमिता और उद्यमिता इकोसिस्टम पर सर्वेक्षण-आधारित अनुसंधान करता है और इसका नेतृत्व भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद कर रहा है।
  • ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप मॉनिटर (GEM) इंडिया रिपोर्ट (21-22) के अनुसार, 2021 में भारत की उद्यमशीलता गतिविधि का विस्तार हुआ।
  • इसकी कुल उद्यमी गतिविधि दर (वयस्कों का प्रतिशत (18-64 आयु वर्ग) जो एक नया व्यवसाय शुरू कर रहे हैं या चला रहे हैं) में वृद्धि हुई है। 2020 के 5.3% से बढ़कर 2021 में 14.4% हो गया ।
  • इसके अलावा, स्थापित व्यवसाय स्वामित्व दर (वयस्कों का प्रतिशत (18-64 आयु वर्ग) जो वर्तमान में एक स्थापित व्यवसाय के मालिक-प्रबंधक हैं, यानी एक व्यवसाय का स्वामित्व और प्रबंधन जिसने मजदूरी दिया है या मालिकों को 42 महीने से अधिक के लिए वेतन का भुगतान किया है) 2020 के 5.9% से बढ़कर 8.5% हो गया।

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!