क्या है वारगेम रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर (WARDEC)

सेना प्रशिक्षण कमान (Army Training Command) ने 13 मई, 2022 को नई दिल्ली में ‘वारगेम रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर’ (Wargame Research and Development Centre: WARDEC) विकसित करने के लिए गांधीनगर स्थित राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (Rashtriya Raksha University: RRU) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

  • इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, WARDEC केंद्र नई दिल्ली में एक सैन्य क्षेत्र में बनेगा। राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय आने वाले तीन से चार महीनों में केंद्र को विकसित करने के लिए टेक महिंद्रा के साथ हाथ मिलाएगा।

WARDEC के बारे में

  • इस परियोजना को एक प्रोटोटाइप नाम ‘WARDEC’ दिया गया है।
  • WARDEC भारत में अपनी तरह का पहला सिमुलेशन-आधारित प्रशिक्षण केंद्र होगा जो वर्चुअल रियलिटी वॉरगेम्स को डिजाइन करने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (artificial intelligence : AI) का उपयोग करेगा।
  • इस केंद्र का उपयोग सेना द्वारा अपने सैनिकों को प्रशिक्षित करने और “मेटावर्स-सक्षम गेमप्ले” (metaverse-enabled gameplay) के माध्यम से उनकी रणनीतियों का परीक्षण करने के लिए किया जाएगा।
  • युद्ध के मॉडल को युद्धों के साथ-साथ आतंकवाद और आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए तैयार करने के लिए डिज़ाइन किया जाएगा।
  • सैनिक मेटावर्स में अपने कौशल का परीक्षण करेंगे जहां वर्चुअल रियलिटी (virtual reality: VR) और ऑगमेंटेड रियलिटी (augmented reality: AR) के संयोजन का उपयोग करके उनके परिवेश का अनुकरण किया जाएगा।
  • सशस्त्र बलों के अलावा, BSF, CRPF, CISF, ITBP और SSB भी बेहतर प्रशिक्षण के लिए मेटावर्स-सक्षम सिमुलेशन अभ्यास का उपयोग कर सकते हैं।

राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (RRU)

  • राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (RRU) गृह मंत्रालय (MHA) के तहत एक संस्थान है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा और पुलिसिंग में माहिर है।
  • यह गांधीनगर के लवाद (Lavad) गांव में स्थित है।
  • संसद के एक अधिनियम द्वारा इसे “राष्ट्रीय महत्व का संस्थान” का दर्जा दिया गया है।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

 UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

error: Content is protected !!