कोटा स्थित काला तालाब में 50 से अधिक मगरमच्छों (Mugger Crocodile) की मौत

राजस्थान के कोटा स्थित काला तालाब (Kala Talab) में विगत एक महीने में 50 से अधिक मगरमच्छों (Mugger Crocodile) की मौत हो गयी है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि पार्क में जारी निर्माण गतिविधियों एवं सौंदर्यीकरण के चलते इनकी मौत हो गयी है।

  • इस मामले पर कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गयी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि तालाब में जो मिट्टी और फ्लाई ऐश डाला जा रहा है जिसके चलते पानी में ऑक्सीजन की कमी होने के चलते इन मगरमच्छों की मौत हो रही है।
  • काला तालाब एक नहर के माध्यम से चंबल नदी से जुड़ा हुआ है। यह मगरमच्छ सहित जलीय जीवन से समृद्ध है। कोटा में मुकुंदरा वाइल्डलाइफ एंड एनवायरनमेंट सोसाइटी के मुताबिक, तालाब में 150 मगरमच्छ और कई तरह की मछलियां हैं।

मगरमच्छ

  • मगरमच्छ (Crocodylus palustris) के भारत में गंगा नदी के अपवाह प्रणाली सहित भारत के 15 राज्यों में मौजूद होने की सूचना है।
  • मध्य गंगा (बिहार और झारखंड), चंबल नदी (राजस्थान और मध्य प्रदेश) और गुजरात में इसकी महत्वपूर्ण आबादी प्राप्त होती है।
  • मगर एक मिट्टी में घोंसले बनाकर अंडे देती है। यह वार्षिक शुष्क मौसम के दौरान अंडे देती है।

संरक्षण की स्थिति

  • CITES: Appendix I
  • IUCN: Vulnerable

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!