कैरेबियन मैंग्रोव दलदल में दुनिया के सबसे बड़े बैक्टीरिया की खोज

वैज्ञानिकों ने कैरेबियन मैंग्रोव दलदल (Caribbean mangrove swamp) में दुनिया के सबसे बड़े बैक्टीरिया की खोज की है। इसे थायोमार्गरीटा मैग्निफ़ा, या “शानदार सल्फर मोती” (Thiomargarita magnifica) नाम दिया गया है।

अधिकांश बैक्टीरिया सूक्ष्म होते हैं, लेकिन यह इतना बड़ा कि इसे नग्न आंखों से देखा जा सकता है।

एक वैज्ञानिक के अनुसार, पतले सफेद तंतु जैसा, लगभग एक मानव आईलैश के आकार का, अब तक ज्ञात सबसे बड़ा बैक्टीरिया (largest bacterium known to date) है।

यह अधिकांश जीवाणुओं से 5,000 गुना बड़ा है, और अन्य सभी ज्ञात विशाल जीवाणुओं से 50 गुना बड़ा है।

ओलिवियर ग्रोस ने इस बैक्टीरिया का पहला उदाहरण 2009 में ग्वाडेलोप के द्वीपसमूह (archipelago of Guadeloupe) में डूबे हुए मैंग्रोव के पत्तों से चिपके हुए पाया।

ग्रोस ने सीप के गोले, चट्टानों और कांच की बोतलों से इस बैक्टीरिया को जुड़ा हुआ देखा।

वैज्ञानिक अभी तक इसे लैब कल्चर में विकसित नहीं कर पाए हैं, लेकिन शोधकर्ताओं का कहना है कि सेल में एक ऐसी संरचना है जो बैक्टीरिया के लिए असामान्य है। एक महत्वपूर्ण अंतर यह है कि इसमें एक बड़ा केंद्रीय कम्पार्टमेंट, या रिक्तिका है, जो कुछ सेल कार्यों को पूरे सेल के बजाय उस नियंत्रित वातावरण में होने देती है।

बड़े, बहुकोशिकीय जीवों – हमारे जैसे यूकेरियोट्स (eukaryotes) जिनकी कोशिकाओं में नाभिक की तरह झिल्ली (membrane enclosed organelles in their cells) संलग्न अंग होते हैं – के विपरीत बैक्टीरिया जीवों के एक समूह से संबंधित होते हैं जिन्हें प्रोकैरियोट्स (prokaryotes) कहा जाता है, जिन्हें पारंपरिक रूप से “एंजाइमों के असंबद्ध बैग” के रूप में माना जाता है, जिसमें कोई आनुवंशिक सामग्री जैसी आंतरिक झिल्ली नहीं होती है।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST

error: Content is protected !!