कराकल्पकस्तान स्वायत्त गणराज्य में संवैधानिक सुधार को लेकर विरोध- प्रदर्शन

Image credit: Wikimedia commons

उज़्बेकिस्तान के कराकल्पकस्तान स्वायत्त गणराज्य (Karakalpakstan autonomous republic) में एक प्रस्तावित संवैधानिक सुधार को लेकर दुर्लभ सार्वजनिक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। यदि संवैधानिक सुधार लागू हो जाता है तो इसकी राजनीतिक स्थिति बदल जाएगी।

सुझाए गए संवैधानिक परिवर्तनों में उज़्बेकिस्तान के भीतर कराकल्पकस्तान की राजनीतिक स्थिति का पुनर्निर्धारण, इसकी संप्रभुता के क्षेत्र को छीनना और अलग होने के लिए जनमत संग्रह का अधिकार छीनना भी शामिल है।

कराकल्पकस्तान, जिसका रूस के साथ घनिष्ठ संबंध है, पश्चिमी उज्बेकिस्तान के लगभग दो-चौथाई हिस्से में विस्तृत है।

यहां कराकल्पक समुदाय (Karakalpak) निवास करते हैं जो एक विशिष्ट जातीय अल्पसंख्यक समूह है जो तुर्किक भाषाओं में से एक बोलता है

कराकल्पकस्तान उज़्बेकिस्तान के भीतर एक कम आबादी वाला स्वायत्त गणराज्य है।

यह क्षेत्र अब ज्यादातर रेगिस्तानी है। अरल सागर का पानी सूख जाने से यह क्षेत्र रेगिस्तान बन गया है जो पर्यावरणीय तबाही का गवाह है।

कराकल्पकस्तान उज्बेकिस्तान के लगभग 40 प्रतिशत क्षेत्र का निर्माण करता है, हालांकि इसकी 2 मिलियन की आबादी देश की 34 मिलियन की कुल आबादी के 6 प्रतिशत से भी कम है।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST

error: Content is protected !!