‘कचरा मुक्त शहरों के लिए सामाजिक उद्यम’ पर राष्ट्रीय सम्मेलन
आवास और शहरी कार्य मंत्रालय (एमओएचयूए) के तत्वावधान में, स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0, छत्तीसगढ़ सरकार के सहयोग से 3 मार्च 2022 को रायपुर में ‘कचरा मुक्त शहरों के लिए सामाजिक उद्यम: अपशिष्ट प्रबंधन में महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करना’ विषय पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कर रहा है।
- प्रधानमंत्री ने 1 अक्टूबर को, “कचरा मुक्त शहर” बनाने के समग्र दृष्टिकोण के साथ स्वच्छ भारत मिशन – शहरी 2.0 का शुभारंभ किया। मिशन को “वेस्ट फ्रॉम वेल्थ”, और “सर्कुलर इकोनॉमी” के व्यापक सिद्धांतों के अंतर्गत संसाधनों के अधिकतम उपयोग करने के लिए कार्यान्वित किया जा रहा है।
- इस प्रक्रिया में, मिशन विशेष रूप से समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों और महिला सशक्तिकरण सहित सामाजिक उद्यम विकास के माध्यम से स्वच्छता क्षेत्र में उद्यमशीलता के अवसरों को खोलने के लिए एक सक्षम अनुकूलन तंत्र बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। हाल ही में, मिशन द्वारा फ्रांस सरकार के साथ साझेदारी में एक स्वच्छता स्टार्टअप चुनौती शुरू की गई है।