ए. मणिमेखलई: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की नयी प्रबंध निदेशक

Image credit: Canara Bank

भारत सरकार ने 2 जून को केनरा बैंक के कार्यकारी निदेशक ए. मणिमेखलई (A. Manimekhalai ) को तीन साल की अवधि के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India ) की नयी प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (MD & CEO) के रूप में नियुक्त किया। मणिमेखलई ने तत्काल प्रभाव से कार्यभार संभाला लिया।

  • वर्तमान में वह सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) में सेवारत एकमात्र महिला सीईओ हैं।
  • मार्च 2022 में, बैंक्स बोर्ड ब्यूरो (Banks Board Bureau (BBB) ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी (एमडी और सीईओ) के पद के लिए उनके नाम की सिफारिश की थी।

ए. मणिमेखलई के बारे में

  • ए. मणिमेखलई ने बैंगलोर विश्वविद्यालय से मार्केटिंग में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) की डिग्री हासिल की है और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकर्स (सीएआईआईबी) की सर्टिफाइड एसोसिएट परीक्षा भी पास की है, जो इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड फाइनेंस द्वारा आयोजित एक प्रीमियम टेस्ट है।
  • उन्होंने 1988 में विजया बैंक के साथ अपने करियर की शुरुआत की, जहां उन्होंने विभिन्न नेतृत्व की भूमिकाएँ निभाईं जैसे कि महाप्रबंधक, शाखा प्रमुख, क्षेत्रीय प्रमुख और ऋणदाता के कॉर्पोरेट कार्यालय में विभिन्न विभागों के कार्यात्मक प्रमुख।
  • मणिमेखलई की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब बैंकिंग उद्योग में महिला प्रतिनिधित्व की गंभीर कमी है और कार्यबल में महिलाओं की समग्र भागीदारी कम हो रही है।

क्या है बैंक्स बोर्ड ब्यूरो (Banks Board Bureau (BBB)?

  • बैंक बोर्ड ब्यूरो भारत सरकार का एक स्वायत्त निकाय है।
  • ब्यूरो की स्थापना 2016 में सरकार द्वारा बैंकों के शासन में सुधार और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में शीर्ष प्रबंधकीय प्रतिभा के चयन में सरकार की सहायता के लिए की गई थी।
  • बैंक बोर्ड ब्यूरो का अध्यक्ष सरकार द्वारा नियुक्त किया जाता है।
  • वित्तीय सेवा विभाग के सचिव, भारतीय रिज़र्व बैंक के डिप्टी गवर्नर और सार्वजनिक उद्यम विभाग के सचिव BBB के पदेन सदस्य हैं।
  • सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, सार्वजनिक क्षेत्र के वित्तीय संस्थानों और सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों के बोर्ड के MD & CEO पद के लिए उपयुक्त व्यक्तियों की खोज और चयन करनाऔर इन संस्थानों में कॉर्पोरेट प्रशासन में सुधार के उपायों की सिफारिश करना इसका प्रमुख कार्य है।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST

error: Content is protected !!