इस्पात मंत्री ने अंगुल में भारत की सबसे बड़ी रेबार मिल का उद्घाटन किया

Image credit: @Jindal Steel Twitter

केंद्रीय इस्पात मंत्री राम चंद्र प्रसाद ने 28 अप्रैल को ओडिशा के अंगुल में जिंदल स्टील के 6 MTPA एकीकृत स्टील कॉम्प्लेक्स में भारत की सबसे बड़ी 1.4 MTPA क्षमता वाली रेबार मिल (Rebar Mill) राष्ट्र को समर्पित किया।

  • श्री प्रसाद ने अंगुल जिंदल स्टील, में भारत के पहले और एकमात्र कोयला गैसीकरण आधारित 2 MTPA DRI (डायरेक्ट रिड्यूस्ड आयरन) संयंत्र के कामकाज का भी निरीक्षण किया।
  • यह कोयला गैसीकरण संयंत्र कार्बन कैप्चर तकनीक से लैस है और पहले से ही प्रति दिन लगभग 2,000 टन Co2 कैप्चर कर रहा है, जिससे जिंदल स्टील को अपने कार्बन फुटप्रिंट को कम करने में मदद मिल रही है।
  • रेबार मिल दुनिया की सबसे बड़ी रेबार बनाने वाली इकाइयों में से एक है।

रेबार मिल

  • कंक्रीट की तन्यता ताकत में सुधार के लिए स्टील सुदृढीकरण (Steel reinforcement) सलाखों या रेबार का उपयोग किया जाता है।
  • कंक्रीट तनाव में बहुत कमजोर है, लेकिन संपीड़न में मजबूत है।
  • स्टील का उपयोग केवल रेबार के रूप में किया जाता है क्योंकि उच्च तापमान (थर्मल विस्तार गुणांक) के कारण स्टील का विस्तार लगभग कंक्रीट के बराबर होता है।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!