इंडिया इनोवेशन इंडेक्स 2021: ‘प्रमुख राज्यों’ की श्रेणी में कर्नाटक की टॉप रैंकिंग 

नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने 21 जुलाई 2022 को इंडिया इनोवेशन इंडेक्स के तीसरे संस्करण (India Innovation Index 2021) जारी किया। कर्नाटक, मणिपुर और चंडीगढ़ ने नीति आयोग के इंडिया इनोवेशन इंडेक्स के तीसरे संस्करण में अपनी-अपनी श्रेणियों में शीर्ष स्थान हासिल किया है। यद्यपि कर्नाटक ‘प्रमुख राज्यों’ की श्रेणी में फिर से शीर्ष पर है, मणिपुर ‘पूर्वोत्तर और पहाड़ी राज्यों’ की श्रेणी में आगे है और चंडीगढ़ ‘केन्‍द्र शासित प्रदेशों और शहर राज्यों’ की श्रेणी में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला है।

इंडिया इनोवेशन इंडेक्स

नीति आयोग और प्रतिस्पर्धात्मकता संस्थान द्वारा तैयार किया गया, इंडिया इनोवेशन इंडेक्स देश के इनोवेशन इकोसिस्‍टम के मूल्यांकन और विकास का एक विस्‍तृत साधन है। यह राज्यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों को उनके नवाचार प्रदर्शन पर क्रम में रखता है ताकि उनके बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बनी रहे।

तीसरा संस्करण ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स के ढांचे को आकर्षित करके देश में नवाचार विश्लेषण के दायरे पर प्रकाश डालता है। संकेतकों की संख्या 36 (इंडिया इनोवेशन इंडेक्स 2020 में) से बढ़कर 66 (इंडिया इनोवेशन इंडेक्स 2021 में) हो गई है। संकेतक अब 16 उप-स्तंभों में वितरित किए गए हैं, जो बदले में, सात प्रमुख स्तंभ बनाते हैं।

तीसरा संस्करण ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स के ढांचे को आकर्षित करके देश में नवाचार विश्लेषण के दायरे पर प्रकाश डालता है। इसके पहले और दूसरे संस्करण को क्रमशः अक्टूबर, 2019 और जनवरी, 2021 में जारी किया गया था।

संकेतकों की संख्या 36 (इंडिया इनोवेशन इंडेक्स 2020 में) से बढ़कर 66 (इंडिया इनोवेशन इंडेक्स 2021 में) हो गई है। संकेतक अब 16 उप-स्तंभों में वितरित किए गए हैं, जो बदले में, सात प्रमुख स्तंभ बनाते हैं।

पिछले संस्करण की तरह, पांच ‘अधिकार देने’ ( Enablers) वाले स्‍तम्‍भ निवेश को मापते हैं और दो ‘ प्रदर्शन’ (Performance) स्‍तम्‍भ उत्‍पादन को मापते हैं।

एनबलर्स ( Enablers) वे कारक हैं जो पांच स्तंभों में समूहित नवीन क्षमताओं को रेखांकित करते हैं: (1) मानव पूंजी/Human Capital, (2) निवेश/Investment, (3) ज्ञान कार्यकर्ता/Knowledge Workers, (4) व्यावसायिक माहौल/Business Environment और (5) सुरक्षा और कानूनी माहौल/Safety and Legal Environment

प्रदर्शन (Performance) आयाम उन लाभों को कैप्चर करता है जो एक राष्ट्र दो स्तंभों में विभाजित इनपुट से प्राप्त करता है: (6) ज्ञान आउटपुट/Knowledge Output and और (7) ज्ञान प्रसार/Knowledge Diffusion ।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST

 UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

error: Content is protected !!