इंडियन ऑयल ने पायलट आधार पर मेथनॉल-मिश्रित पेट्रोल M15 लॉन्च किया
केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने असम के तिनसुकिया जिले में पायलट आधार पर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) का M15 पेट्रोल लॉन्च किया। M15 पेट्रोल का मतलब है पेट्रोल के साथ मेथनॉल (Methanol) का 15 फीसदी मिश्रण।
- मेथनॉल की तैयार उपलब्धता के कारण असम के तिनसुकिया में पायलट रोलआउट किया जा रहा है, जिसे डिगबोई के आसपास के क्षेत्र में राज्य सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम – असम पेट्रोकेमिकल लिमिटेड, नामरूप द्वारा निर्मित किया जा रहा है।
क्या है मेथनॉल (CH3OH) ?
- मेथनॉल (CH3OH) एक कम कार्बन, हाइड्रोजन वाहक ईंधन है जो उच्च राख वाले कोयले, कृषि अपशिष्टों, थर्मल पावर प्लांटों से CO2 और प्राकृतिक गैस से उत्पन्न होता है।
- नीति आयोग के अनुसार, CoP21 के लिए भारत की प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए यह सबसे अच्छा मार्ग है।
- हालांकि पेट्रोल और डीजल की तुलना में मेथनॉल में ऊर्जा कंटेंट थोड़ा कम होता है , फिर भी मेथनॉल परिवहन क्षेत्र (सड़क, रेल और समुद्री), ऊर्जा क्षेत्र (जिसमें डीजी सेट, बॉयलर, प्रोसेस हीटिंग मॉड्यूल, ट्रैक्टर और वाणिज्यिक वाहन) और खुदरा खाना पकाने (एलपीजी [आंशिक रूप से], मिट्टी के तेल और लकड़ी के चारकोल की जगह) में इन दोनों ईंधनों (पेट्रोल और डीजल) की जगह ले सकता है।
- NITI Aayog के ‘मेथनॉल इकोनॉमी’ कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के तेल आयात बिल, ग्रीनहाउस गैस (GHG) उत्सर्जन को कम करना और कोयला भंडार और नगरपालिका के ठोस कचरे को मेथनॉल में परिवर्तित करना है।
- भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने LPGके साथ 20% डीएमई सम्मिश्रण को अधिसूचित किया है, और सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा M-15, M-85, M-100 मिश्रणों के लिए एक अधिसूचना जारी की गई है।
- 5 अक्टूबर 2018 को, असम पेट्रोकेमिकल्स ने एशिया का पहला कनस्तर आधारित मेथनॉल खाना पकाने के ईंधन कार्यक्रम का शुभारंभ किया था।
मेथनॉल के लाभ:
- मेथनॉल पारंपरिक परिवहन ईंधन का एक विकल्प हो सकता है।
- कम उत्पादन लागत- अन्य वैकल्पिक ईंधन के मुकाबले मेथनॉल का उत्पादन सस्ता है।
- बेहतर सुरक्षा- मेथनॉल में गैसोलीन की तुलना में ज्वलनशीलता का जोखिम कम होता है।
- बढ़ी हुई ऊर्जा सुरक्षा– मेथनॉल का निर्माण विभिन्न प्रकार के घरेलू कार्बन-आधारित फीडस्टॉक्स, जैसे बायोमास, प्राकृतिक गैस और कोयले से किया जा सकता है।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स डेली ऑनलाइन अभ्यास (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें
UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)