अहमदाबाद रेलवे स्टेशन को ‘मोढेरा सूर्य मंदिर’ के तर्ज पर कायाकल्प किया जायेगा
अहमदाबाद शहर के कालूपुर में स्थित अहमदाबाद रेलवे स्टेशन (Ahmedabad Railway Station) को अगले पांच वर्षों में मोढेरा सूर्य मंदिर (Modhera Sun Temple) की थीम पर विकसित किया जाएगा। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 24 जुलाई को इसकी घोषणा की।
मोढेरा सूर्य मंदिर अहमदाबाद जिले के पड़ोसी मेहसाणा में स्थित है।
इसे 11वीं शताब्दी में चालुक्य वंश के राजा भीम प्रथम ने पुष्पावती नदी के किनारे सूर्य देव के सम्मान में बनवाया था।
देश में स्थित अन्य सूर्य मंदिर हैं: मार्तंड सूर्य मंदिर (जम्मू और कश्मीर), कटारमल सूर्य मंदिर (उत्तराखंड); सूर्य पहाड़ मंदिर (असम); दक्षिणार्क सूर्य मंदिर (बिहार); सूर्यन कोविल (तमिलनाडु), ग्वालियर के मोरार में स्थित सूर्य मंदिर (कोणार्क की तर्ज पर ), सूर्य नारायण मंदिर अर्सावाली आदि।