अमेरिकी हाउस ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव ने भारत को CAATSA प्रतिबंध से छूट देने के लिए संशोधन पारित किया
अमेरिकी हाउस ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव ने रूसी S-400 एयर डिफेन्स मिसाइल सिस्टम की खरीद के लिए भारत-विशिष्ट छूट देने के लिए अमेरिकाज एडवर्सरीज थ्रू सेंक्शंस एक्ट’ (CAATSA) में संशोधन का एतिहासिक विधेयक को मंजूरी दे दी है। इसका मतलब यह है कि भारत रूस के साथ अपने प्रमुख रक्षा सौदे के लिए आर्थिक प्रतिबंधों से बच सकता है।
भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने काउंटरिंग अमेरिकाज एडवर्सरीज थ्रू सेंक्शंस एक्ट’ (CAATSA) में संशोधन का एतिहासिक विधेयक प्रस्ताव पेश किया था।
रो खन्ना अमेरिकी कांग्रेस इंडिया कॉकस के उपाध्यक्ष और हाउस सशस्त्र सेवा समिति के सदस्य हैं। खन्ना ने कहा कि अमेरिका को “मजबूत” यूएस-भारत रक्षा साझेदारी को ध्यान में रखते हुए भारत को छूट देनी होगी।
अगर वास्तव में छूट दी जाती है, तो यह भारत को अमेरिकी प्रतिबंधों के डर के बिना रूस की S-400 मिसाइल प्रणाली को स्वतंत्र रूप से खरीदने की अनुमति देगा।
हालांकि यह विधेयक राष्ट्रपति बाइडेन से छूट देने का “आग्रह” करता है। हाउस ऑफ़ रिप्रेजेन्टेटिव में संशोधन विधेयक पास होने का यह मतलब नहीं है कि छूट मिल ही गई है। ऐसा इसलिए है क्योंकि केवल अमेरिकी राष्ट्रपति ही CAATSA के तहत छूट दे सकते हैं।
काउंटरिंग अमेरिकाज एडवर्सरीज थ्रू सेंक्शंस एक्ट (CAATSA)
CAATSA या काउंटरिंग अमेरिकाज एडवर्सरीज थ्रू सेंक्शंस एक्ट एक अमेरिकी कानून है जो ईरान, उत्तर कोरिया और रूस जैसे “अमेरिकी विरोधियों” के साथ रक्षा और रणनीतिक लेनदेन करने वाले देशों पर प्रतिबंधों के माध्यम से दंडात्मक उपाय लागू करता है।
इसे 2017 में पारित किया गया था।
2020 में, तुर्की को रूस से S-400 प्रणाली की डिलीवरी लेने के लिए प्रतिबंधों का सामना करना पड़ा था।
ऐसे में भारत को छूट मिलना बड़ा कदम हो सकता है। वैसे अमेरिका चीन की आक्रामकता का जवाब देने के लिए भारत पर प्रतिबन्ध लगाने से बचेगा। साथ ही वह नहीं चाहेगा कि क्वाड में किसी तरह की समस्या आये।
S-400 वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली
भारत ने रूस से S-400 लंबी दूरी की वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली (air defence missile system) की डिलीवरी के अनुबंध पर अक्टूबर 2018 में लगभग 35,000 करोड़ रुपये में पांच मिसाइल प्रणालियों की खरीद समझौता पर हस्ताक्षर किए थे।
S-400 ट्रायम्फ रूस के अल्माज़ सेंट्रल डिज़ाइन ब्यूरो द्वारा विकसित एक वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली है। S-400 ट्रायम्फ वायु रक्षा प्रणाली एक मल्टीफ़ंक्शन रडार, स्वायत्त पहचान और लक्ष्यीकरण प्रणाली, विमान-रोधी मिसाइल सिस्टम, लॉन्चर और कमांड और कंट्रोल सेंटर को एकीकृत करती है। यह लेयर्ड डिफेंस बनाने के लिए तीन तरह की मिसाइल दागने में सक्षम है।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स डेली ऑनलाइन अभ्यास (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें
MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST