अजय कुमार सूद बने नए प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार
अजय कुमार सूद को भारत सरकार का प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (PSA) नियुक्त किया गया है। उन्होंने के. विजय राघवन का स्थान लिया है। श्री विजय राघवन को 2018 में प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (PSA) नियुक्त किया गया था और उन्होंने वैक्सीन और दवा विकास के साथ-साथ महामारी प्रबंधन पर प्रमुख कार्य बलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
- डॉ. सूद को तीन वर्ष की अवधि के लिए नियुक्त किया गया है।
- डॉ. सूद विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार सलाहकार परिषद (PM-STIAC) के सदस्य हैं और एक भौतिक विज्ञानी हैं जो ग्रेफीन पर अपने काम के लिए जाने जाते हैं।
- वह भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु में भौतिकी के विशिष्ट प्रोफेसर हैं।
- नवंबर 1999 में, कैबिनेट सचिवालय ने भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के कार्यालय (PSA) की स्थापना की।
- डॉ अब्दुल कलाम भारत सरकार का प्रथम प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (PSA) थे।
प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (PSA) कार्यालय
- प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (PSA) कार्यालय कई मंत्रालयों के साथ समन्वय करता है और विज्ञान और प्रौद्योगिकी नीतियों और हस्तक्षेपों पर सरकार को सलाह देता है जो रणनीतिक सामाजिक-आर्थिक महत्व के हैं। यह संस्थानों, शिक्षाविदों और उद्योग को भी सलाह देता है।
- PM-STIAC ऐसे कार्यों के लिए उत्प्रेरकों में से एक है और इसके कार्यों के कार्यान्वयन की निगरानी भी करता है।
- PSA का कार्यालय, PM-STIAC के तहत सभी नौ राष्ट्रीय मिशनों की डिलीवरी और प्रगति की सुविधा प्रदान कर रहा है। नौ में से चार मिशन, डीप ओशन मिशन, नेशनल लैंग्वेज ट्रांसलेशन मिशन, एआई मिशन और क्वांटम फ्रंटियर मिशन को मंजूरी दी गई है।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स डेली ऑनलाइन अभ्यास (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें
UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)