अग्नि तत्व अभियान की शुरूआत

नई दिल्ली स्थित नेहरू मेमोरियल संग्रहालय और पुस्तकालय में 21 सितंबर,2022 को ‘अग्नि तत्व- जीवन के लिए ऊर्जा’ (Agni Tattva – Energy for LiFE) पहल की शुरुआत पर एक समारोह आयोजित किया गया।

यह सुमंगलम (Sumangalam) के अम्ब्रेला अभियान के तहत एक पहल है।

पावर फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने विज्ञान भारती (विभा) के सहयोग से अग्नि तत्व की मूल अवधारणा के बारे में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए समुदायों, शैक्षणिक संस्थानों व संबंधित संगठनों को शामिल करते हुए सेमिनार, कार्यक्रम और प्रदर्शनियों का आयोजन किया। अग्नि तत्व ऊर्जा का पर्याय है और पंचमहाभूत के पांच तत्वों में से एक है।

पर्यावरण के लिए लाइफ- लाइफस्टाइल (LiFE-Lifestyle for the Environment) का विचार प्रधानमंत्री ने 2021 में ग्लासगो में आयोजित 26वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP26) के दौरान सामने रखा गया था।

error: Content is protected !!