एशियन किंग गिद्धों के लिए दुनिया का पहला संरक्षण और प्रजनन केंद्र
उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के महाराजगंज में एशियन किंग गिद्धों या लाल सिर वाले गिद्धों के लिए दुनिया का पहला संरक्षण और प्रजनन केंद्र स्थापित करेगी।
यह केंद्र 2007 से IUCN की लाल सूची में सूचीबद्ध क्रिटिकल एंडेंजर्ड प्रजाति एशियन किंग वल्चर की आबादी को बढ़ाने में मदद करेगी।
इस केंद्र का नाम जटायु संरक्षण और प्रजनन केंद्र (Jatayu Conservation and Breeding Centre) है।
एशियन किंग गिद्ध अपने हैबिटैट के नुकसान और मवेशियों में डिक्लोफेनाक, नामक दर्दनाशक दवा के अत्यधिक उपयोग के कारण लुप्त होने के कगार पर पहुँच चुके हैं। यह दवा गिद्धों के लिए जहरीला साबित हो रही है।
वैसे इस दवा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।