विश्व वन्यजीव दिवस 2023

Image credit @CITES

विश्व वन्यजीव दिवस (World Wildlife Day) प्रतिवर्ष 3 मार्च को विशिष्ट जंगली प्रजातियों के अस्तित्व का उत्सव मनाने और उनके संरक्षण में मदद करने के लिए जागरूकता पैदा करने के लिए मनाया जाता है।

  • विश्व वन्यजीव दिवस 2023 की थीम थी ‘वन्यजीव संरक्षण के लिए साझेदारी’ (Partnerships for Wildlife Conservation)।

विश्व वन्यजीव दिवस के बारे में

  • संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 20 दिसंबर, 2013 को अपने 68वें सत्र में 3 मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया था। इसका मुख्य उद्देश्य विश्व के वन्य वनस्पतियों और जीवों के संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाना था।
  • बता दें कि 3 मार्च, 1973 को वन्य जीवों और वनस्पतियों की संकटापन्न प्रजातियों में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार पर कन्वेंशन (Convention on International Trade in Endangered Species of Wild Fauna and Flora: CITES) को अपनाया गया था।
  • यह कन्वेंशन यह सुनिश्चित करने में मदद करता है कि अंतर्राष्ट्रीय व्यापार पौधों और जानवरों की संकटापन्न प्रजातियों के लिए कोई खतरा पैदा नहीं करे।
  • 3 मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस के रूप में मनाने का विचार सर्वप्रथम मार्च 2013 में बैंकाक में CITES के पक्षकारों के सम्मेलन की 16वीं बैठक (CoP16) में प्रस्तावित किया गया था। CITES सचिवालय को विश्व वन्यजीव दिवस के कार्यान्वयन मदद करने का काम सौंपा गया है।
error: Content is protected !!