वीमेन, बिजनेस एवं लॉ इंडेक्स 2024

विश्व बैंक द्वारा “वीमेन, बिजनेस एवं लॉ इंडेक्स 2024” (Women, Business and Law index 2024) जारी किया गया। यह सूचकांक का 10वां संस्करण है।

यह पुरुषों और महिलाओं को प्राप्त कानूनी अधिकारों और वास्तव में उनके लागू होने के बीच अंतर को दर्शाता है।

सूचकांक में 190 देशों में से भारत की रैंकिंग सुधरकर 113 हो गयी।

नई रिपोर्ट के अनुसार भारतीय महिलाओं को पुरुषों को दिए गए 60% कानूनी अधिकार प्राप्त हैं, जो 2024 सूचकांक रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक औसत 64.2% से कम है।

सूचकांक 10 संकेतकों में पुरुषों और महिलाओं के बीच अंतर को दर्शाता है; गतिशीलता (Mobility), कार्यस्थल (Workplace), वेतन (Pay), विवाह (Marriage), पितृत्व (Parenthood), उद्यमिता (Entrepreneurship), संपत्ति (Assets), पेंशन, सुरक्षा (Safety) और बाल देखभाल (Childcare)।  

error: Content is protected !!