जेरेमी फरार होंगे WHO के नए चीफ साइंटिस्ट, सौम्या स्वामीनथन की लेंगे जगह

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने डॉ. जेरेमी फरार (Dr Jeremy Farrar) को अपना मुख्य वैज्ञानिक (Chief Scientist) नियुक्त किया है। वह सौम्या स्वामीनथन की जगह लेंगे।

वर्तमान में, वेलकम ट्रस्ट के निदेशक, डॉ फरार 2023 की दूसरी तिमाही में WHO में शामिल होंगे।

डॉ अमेलिया लाटू अफुहामांगो तुइपुलोटू WHO की मुख्य नर्सिंग अधिकारी बनेंगी।

WHO के मुख्य वैज्ञानिक के रूप में, डॉ फरार विज्ञान प्रभाग की देखरेख करेंगे, और दुनिया भर से विज्ञान और इनोवेशन में सबसे अच्छे लोगों को एक साथ लाएंगे और उन लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगे जिन्हें उनकी सबसे ज्यादा जरूरत है, चाहे वे कोई भी हों और जहां भी हों।

डॉ फरार एक चिकित्सक वैज्ञानिक हैं, जिन्होंने 2013 में वेलकम में शामिल होने से पहले, वियतनाम में उष्णकटिबंधीय रोगों के लिए अस्पताल में क्लिनिकल रिसर्च यूनिट के निदेशक के रूप में 17 साल बिताए।

error: Content is protected !!