WHO ने भारत में ट्रेकोमा के उन्मूलन की पुष्टि की

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अब पुष्टि की है कि भारत ने ट्रेकोमा (trachoma) नामक बैक्टीरिया संक्रमण को पब्लिक हेल्थ समस्या के रूप में सफलतापूर्वक खत्म कर दिया है। यह बीमारी आँखों को प्रभावित करती है।

भारत, WHO के दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में नेपाल और म्यांमार के बाद तीसरा देश है जिसने ट्रेकोमा का उन्मूलन कर दिया है जबकि विश्व स्तर स्तर पर 19 अन्य देशों में शामिल हो गया है जिन्होंने पहले यह उपलब्धि हासिल की है।

हालाँकि ट्रेकोमा को रोका जा सकता है, लेकिन ट्रेकोमा से होने वाले अंधेपन को ठीक करना बेहद मुश्किल है।

ट्रेकोमा 39 देशों में एक पब्लिक हेल्थ समस्या बनी हुई है और लगभग 1.9 मिलियन लोगों के अंधेपन के लिए जिम्मेदार है। ट्रेकोमा नेत्र रोग है जो क्लैमाइडिया ट्रैकोमैटिस जीवाणु के संक्रमण के कारण होता है।

ट्रेकोमा संचरण के लिए पर्यावरणीय जोखिम कारकों में स्वच्छता में कमी, भीड़भाड़ वाले घर, तथा पानी और स्वच्छता सुविधाओं तक अपर्याप्त पहुंच शामिल हैं।

error: Content is protected !!