विश्व स्वास्थ्य संगठन ने MeDevIS प्लेटफॉर्म लॉन्च किया

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने MeDevIS (मेडिकल डिवाइसेस इंफॉर्मेशन सिस्टम) नामक एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जो मेडिकल डिवाइसेज की जानकारी के लिए पहला वैश्विक ओपन एक्सेस क्लियरिंग हाउस है।

इसे सरकारों, रेगुलेटरी बॉडी और यूजर्स को रोगों और स्वास्थ्य स्थितियों के डायग्नोस्टिक, टेस्ट और उपचार के लिए चिकित्सा उपकरणों के चयन, खरीद और उपयोग पर निर्णय लेने में सहायता करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

MeDevIS प्लेटफ़ॉर्म में 2301 प्रकार के मेडिकल डिवाइसेस शामिल हैं जिनका उपयोग व्यापक स्वास्थ्य मुद्दों के लिए किया जाता है, जिसमें प्रजनन, मातृ, नवजात और बाल स्वास्थ्य, गैर-संचारी रोग जैसे कैंसर, हृदय रोग, मधुमेह और साथ ही संक्रामक रोग जैसे COVID-19 शामिल हैं।

error: Content is protected !!