फ्रांस में सफेद हाइड्रोजन (White Hydrogen) के बड़े भंडार की खोज

पूर्वोत्तर फ्रांस की जमीन के नीचे जीवाश्म ईंधन की खोज कर रहे वैज्ञानिकों ने सफ़ेद हाइड्रोजन (white hydrogen) के बड़े भंडार की खोज की है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, यह अब तक खोजे गए “वाइट हाइड्रोजन” के सबसे बड़े भंडारों में से एक है।

प्रारंभिक अनुमान 6 मिलियन से 250 मिलियन मीट्रिक टन हाइड्रोजन के बीच है।

व्हाइट हाइड्रोजन

व्हाइट हाइड्रोजन हाइड्रोजन के लिए इंडस्ट्री में उपयोग किये जाने वाला टर्म है। यह उत्तर-पूर्वी फ्रांस में भूमिगत रूप से पृथ्वी की भूपर्पटी की परतों में प्राकृतिक अवस्था में पाया जाता है।

वाइट हाइड्रोजन को “नेचुरल”, “गोल्ड ” या “जियोलाजिकल” हाइड्रोजन भी कहा जाता है। वाइट हाइड्रोजन को बनाने की ज़रूरत नहीं है – बस जमीन से निकाला जाता है।

इससे पहले माली में खोजे गए सफेद हाइड्रोजन वेंट से संबंधित अध्ययनों से पता चला है कि सफेद हाइड्रोजन के उत्पादन की लागत लगभग 1 डॉलर प्रति किलोग्राम होगी, जबकि ग्रीन हाइड्रोजन की लागत लगभग 6 डॉलर प्रति किलोग्राम होगी।

हाइड्रोजन एक गैस है जो ज्यादातर समय अन्य तत्वों के साथ यौगिकों में पाई जाती है, जैसे जल और जीवाश्म ईंधन में।

हाल तक, वैज्ञानिकों का मानना था कि बड़ी मात्रा में हाइड्रोजन का उत्पादन केवल प्रयोगशालाओं में ही किया जा सकता है। लेकिन व्हाइट हाइड्रोजन की खोज ने यह  नेचुरल रूप में भी प्राप्त होता है।

हाइड्रोजन के “रंग”

गौरतलब है कि हाइड्रोजन के “रंग” उस प्रक्रिया की ओर इशारा करते हैं जिसके द्वारा वे उत्पादित होते हैं। उदाहरण के लिए, “ग्रे” हाइड्रोजन मीथेन गैस से बनता है, “ब्राउन” कोयले से बनता है, “ब्लू” हाइड्रोजन ग्रे के समान होता है लेकिन इसके उत्सर्जन को उत्सर्जन कैप्चर कर लिया जाता है।

सबसे अधिक पर्यावरण-अनुकूल हाइड्रोजन “ग्रीन” हाइड्रोजन है, जो जल को विभाजित करने के लिए नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग करके उत्पादित किया जाता है।

error: Content is protected !!