क्रिप्टोजूलॉजी और क्रिप्टिड (Cryptid)

26-27 अगस्त को, ‘मॉन्स्टर हंटर’ स्कॉटिश हाइलैंड्स की झील लॉक नेस (Loch Ness)  पर एकत्र हुए, जो ‘नेस्सी’ (‘Nessie) नामक एक कथित प्रसिद्ध मॉन्स्टर के वास स्थल के रूप में प्रसिद्ध है, जिसे 50 वर्षों से लोककथाओं के प्राणी की सबसे बड़ी खोज के रूप में देखा जा रहा है। लोग फिर से झील के पास एकत्रित होकर उस मॉन्स्टर जानवर की उपस्थिति के साक्ष्य प्राप्त करने का प्रयास कर रहे थे।

बता दें कि नेस्सी को ‘क्रिप्टिड’ (cryptid) के रूप में जाना जाता है, एक ऐसा प्राणी जो अज्ञात, पौराणिक या विलुप्त है और जिसका वर्तमान अस्तित्व विवादित या अप्रमाणित है।

हर महाद्वीप और कई संस्कृतियों में क्रिप्टिड्स के आख्यान मिलते हैं।

कुछ प्रसिद्ध क्रिप्टिड्स में शामिल हैं; मोकेले मबेम्बे (Mokele Mbembe)-कांगो का डायनासोर जैसा प्राणी; लैटिन अमेरिका और कैरेबियन का चुपाकाबरा (Chupacabra); उत्तरी अमेरिका का बिगफुट या सासक्वाच (BigFoot or Sasquatch) और हिमालय का यति (Yeti)।

गौरतलब है कि क्रिप्टोजूलॉजी (Cryptozoology) उन जानवरों का अध्ययन है जिनके अस्तित्व के प्रमाण नहीं मिले हैं लेकिन कुछ लोगों द्वारा  देखे जाने का दावा किये जाते रहे हैं।

ऐसे प्राणियों को “क्रिप्टिड्स” कहा जाता है। इसे मोटे तौर पर एक ‘छद्म विज्ञान’ माना जाता है, जिसका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है।

वैसे क्रिप्टोजूलॉजी जानवरों की नहीं बल्कि राक्षसों की खोज है।  

error: Content is protected !!