वलोडिमिर ज़ेलेंस्की और “स्पिरिट ऑफ़ यूक्रेन” को “वर्ष का 2022 पर्सन ऑफ द ईयर” घोषित किया गया

टाइम मैगज़ीन ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) और “स्पिरिट ऑफ़ यूक्रेन” को वर्ष पर्सन ऑफ द ईयर 2022 (2022 Person of the Year) नामित किया है।

यह पुरस्कार उस घटना या व्यक्ति को दिया जाता है जिसका पिछले 12 महीनों में वैश्विक घटनाओं पर सबसे अधिक प्रभाव रहा हो।

टाइम्स पत्रिका के मुताबिक श्री ज़ेलेंस्की ने यूक्रेनियन आबादी को रूसी आक्रमण का विरोध करने के लिए प्रेरित किया था और इस साहस को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली है।

ईरान की महिलाओं (Women in Iran) को टाइम के 2022 हीरो ऑफ द ईयर (Time’s 2022 Heroes of the year) थीं और के-पॉप बैंड ब्लैकपिंक को टाइम एंटरटेनर ऑफ द ईयर घोषित किया गया।

अमेरिकी बेसबॉल खिलाड़ी आरोन जज को एथलीट ऑफ द ईयर और मलेशियाई अभिनेत्री मिशेल योह को आइकॉन ऑफ द ईयर चुना गया है।

बता दें कि टेस्ला इंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलोन मस्क को 2021 में टाइम का “पर्सन ऑफ द ईयर” नामित किया गया था।

error: Content is protected !!