विष्णुपद मंदिर कॉरिडोर परियोजना
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई को अपने केंद्रीय बजट भाषण के दौरान घोषणा की कि बिहार के गया में फल्गु नदी के किनारे स्थित विष्णुपद मंदिर (Vishnupad Temple) और बोधगया में महाबोधि मंदिर के लिए कॉरिडोर परियोजनाएं बनाई जाएंगी।
इन्हें काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर के मॉडल पर बनाया जाएगा, ताकि इन्हें विश्व स्तरीय तीर्थ और पर्यटन स्थलों में बदला जा सके। विष्णुपद मंदिर भगवान विष्णु का मंदिर है।
भगवान विष्णु के 40 सेंटीमीटर पदचिह्नों पर मंदिर बना है। इसलिए इसे विष्णुपद मंदिर कहा जाता है। वास्तुकला की दृष्टि से, मंदिर लगभग 100 फीट ऊंचा है और इसमें 44 स्तंभ हैं। यह फल्गु नदी के तट पर स्थित है .
वर्तमान मंदिर संरचना का निर्माण इंदौर की महारानी अहिल्या बाई द्वारा कराया गया था।
पितृपक्ष के अवसर पर यहां श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुटती है।
विष्णुपद, जिसे धर्मशिला के नाम से भी जाना जाता है, एक ठोस चट्टान पर उत्कीर्ण है। किंवदंती है कि गयासुर नामक एक राक्षस या असुर ने देवताओं से उसे शक्तियां देने के लिए कहा, जिससे जो कोई भी उसे देखे, मोक्ष प्राप्त कर ले। इसके कारण गलत होने के बाद भी लोगों ने उसे देखकर मोक्ष प्राप्त करना शुरू कर दिया। इस स्थिति से निपटने के लिए भगवान विष्णु ने गयासुर के सिर पर अपना दाहिना पैर रखकर उसे उस चट्टान पर अपने पैरों के निशान छापते हुए पाताललोक में भेज दिया।
इस तरह मान्यता के अनुसार वही पदचिह्न आज भी दिखाई दे रहा है।
भक्त पितृ पक्ष के दौरान मंदिर जाते हैं, हिंदू कैलेंडर में एक अवधि जब लोग अपने पूर्वजों को याद करने के लिए अनुष्ठानों में भाग लेते हैं।