विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन को प्लेटिनम की उच्चतम रेटिंग के साथ ‘ग्रीन रेलवे स्टेशन’ प्रमाणन दिया गया

विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन को पर्यावरण मानकों में सुधार और यात्रियों को पर्यावरण-अनुकूल सेवाएं प्रदान करने के प्रयासों के लिए इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (IGBC) द्वारा प्लेटिनम की उच्चतम रेटिंग के साथ ‘ग्रीन रेलवे स्टेशन’ (Green Railway Station) प्रमाणन से सम्मानित किया गया।

यह स्टेशन की रेटिंग का अपग्रेड है। इस स्टेशन को 2019 में गोल्ड रेटिंग दी गयी थी और 2023 में प्लैटिनम रेटिंग दी गयी है।

पिछले कुछ वर्षों में स्टेशन द्वारा उठाए गए ऊर्जा कुशल और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन उपायों ने स्टेशन को प्लैटिनम रेटिंग हासिल करने में मदद की है।

इनमें से कुछ उपायों में स्टार-रेटेड विद्युत उपकरणों का उपयोग, एलईडी लाइटें, अपशिष्ट जल के पुनर्चक्रण के लिए सीवेज उपचार संयंत्र की स्थापना, धुआं उत्सर्जन की जांच के लिए समय-समय पर परीक्षण आदि शामिल हैं।

IGBC ने भारतीय रेलवे के पर्यावरण निदेशालय के सहयोग से ग्रीन कांसेप्ट को अपनाने और यात्री को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए ग्रीन रेलवे स्टेशन रेटिंग प्रणाली विकसित की है।

यह रेटिंग IGBC द्वारा परिभाषित छह पर्यावरण श्रेणियों पर आधारित है। ये हैं; सतत स्टेशन सुविधा, स्वास्थ्य, हाइजीन और सैनिटेशन, ऊर्जा दक्षता, जल दक्षता, स्मार्ट और हरित पहल तथा नवाचार और विकास शामिल हैं।

इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (IGBC) के बारे में

IGBC भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) का हिस्सा है और इसका गठन वर्ष 2001 में किया गया था।

IGBC भारत की प्रमुख प्रमाणन संस्था है, जिसका मुख्यालय हैदराबाद में है।

error: Content is protected !!