विदिशा: 5G उपयोग मामलों की जमीनी स्तर पर तैनाती करने वाला भारत का पहला जिला बना
मध्य प्रदेश का आकांक्षी जिला विदिशा स्टार्टअप्स द्वारा प्रस्तावित इनोवेटिव 5G यूज केसेस की जमीनी स्तर पर तैनात करने वाला भारत का पहला जिला (first ever district in India for on ground deployment of innovative 5G use cases) बन गया है।
यह विदिशा जिला प्रशासन और सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलामैटिक्स (C-DOT), दूरसंचार विभाग की यह एक संयुक्त पहल है।
सामाजिक-आर्थिक वर्टिकल्स में डिजिटल परिवर्तन की गति बढ़ाने के लिए दूरसंचार विभाग ने दूरसंचार स्टार्टअप्स और MSME मिशन (TSUM) तथा 5G वर्टिकल एंगेजमेंट पार्टनरशिप प्रोग्राम (VEPP) के तहत डिजिटल संचार तकनीक- स्टार्टअप और एसएमई को संभावित उपयोगकर्ता समुदायों यानी राज्य सरकारें, स्मार्ट शहर, आकांक्षी जिले, वर्टिकल उद्योगों को सहयोग की सुविधा प्रदान कर रहा है।
डेयरी किसानों, कौशल विकास केंद्रों में 1 वर्ष की अवधि के लिए तैनात किया जाएगा। बाद में इस अवधि को जरूरत के अनुसार बढ़ाया भी जा सकता है। ये डिजिटल समाधान विदिशा के यूजर्स समुदायों को निर्बाध सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए भारतनेट ब्रॉडबैंड द्वारा संचालित किए जाएंगे।