उपराष्ट्रपति ने हॉर्नबिल महोत्सव के 23वें संस्करण का उद्घाटन किया
उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने 1 दिसंबर को नागालैंड की राजधानी कोहिमा के निकट नागा विरासत गांव किसामा में हॉर्नबिल महोत्सव के 23वें संस्करण ( 23rd Hornbill Festival 2022) का उद्घाटन किया।
उपराष्ट्रपति के रूप में श्री धनखड़ पहली बार नागालैंड के दौरे पर गए थे और उनको उद्घाटन समारोह में सिफी (पारंपरिक नागा टोपी) और अमुला कक्सा (नागा शॉल) देकर सम्मानित किया गया।
हॉर्नबिल फेस्टिवल कोहिमा से लगभग 12 किमी दूर किसामा के विरासत गांव में आयोजित किया जाता है।
10 दिनों के फेस्टिवल के दौरान आगंतुक को एक ही स्थान पर सभी नागा जनजातियों, उनकी संस्कृति और विशिष्टता के रिंग साइड व्यू देखने का अवसर मिलता है।
यह नागालैंड की स्थानीय योद्धा जनजातियों का सबसे बड़ा महोत्सव है और आमतौर पर 10 दिनों तक मनाया जाता है।
इस त्यौहार को हॉर्नबिल कहा जाता है और इसे धनेश पक्षी के नाम से भी जाना जाता है। यह नागा जनजातियों की संस्कृति और लोककथाओं में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है।
GS TIMES UPSC प्रीलिम्स डेली करेंट अफेयर्स टेस्ट सीरीज अभ्यास प्रश्नों के लिए यहां क्लिक करें
GS TIMES राज्य सेवा डेली करेंट अफेयर्स अभ्यास प्रश्नों के लिए यहां क्लिक करें