Bajrang Setu: ऋषिकेश में एशिया का दूसरा और देश का पहला केबल सस्पेंशन ब्रिज

Laxman Jhula

उत्तराखंड में एशिया का दूसरा और देश का पहला केबल सस्पेंशन ब्रिज “बजरंग सेतु” (Bajrang Setu) ऋषिकेश में बनाया जा रहा है। यह पुल 90 साल पुराने प्रसिद्ध लक्ष्मण झूला के बगल में बनाया जा रहा है।

लक्ष्मण झूला पिछले साल से बंद है। सुरक्षित नहीं होने के कारण इसे बंद कर दिया गया था। हालांकि, इसे हटाया नहीं जाएगा और एक विरासत के रूप में संरक्षित किया जाएगा।

लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता के अनुसार नए पुल के निर्माण पर 67 करोड़ रुपये की लागत आएगी और इसे जुलाई 2023 तक पूरा करने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।

error: Content is protected !!