UPI lite की मुख्य विशेषताएं
नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) UPI ऑफलाइन के जरिए कम राशि के लेनदेन को बढ़ावा देना चाहता है। इसकी क्रम में ‘यूपीआई लाइट – ऑन-डिवाइस वॉलेट’ (UPI lite – On-Device wallet) लाया गया है।
- UPI lite को फीचर फोन संस्करण (बिना इंटरनेट वाला) कहा जाता है, विशेष रूप से कम मूल्य वाले लेनदेन के लिए।
- यह देखते हुए कि भारत में ऑनलाइन खुदरा लेनदेन की कुल मात्रा का लगभग 75 प्रतिशत (नकद लेनदेन सहित) 100 रुपये से कम वाला होता है और 50 प्रतिशत यूपीआई लेनदेन 200 रुपये तक के लिए होता है, UPI lite शुरू में 200 रुपये या उससे कम के लेनदेन को लक्षित करेगा।
- वर्तमान में, UPI लाइट बैलेंस वॉलेट से केवल डेबिट की अनुमति होगी अर्थात पैसा भेज सकते हैं और UPI लाइट में सभी क्रेडिट (रिफंड, आदि सहित) को उपयोगकर्ता के बैंक खाते में ऑनलाइन जमा किया जाएगा।
- UPI lite एक ‘ऑन डिवाइस वॉलेट’ है। यहां, उपयोगकर्ताओं को अपने बैंक खातों से ऐप को धनराशि आवंटित करनी होगी और राशि उपयोगकर्ता के बैंक में एस्क्रो या पूल या ऐप के लिए नामित खाते में रखी जाएगी।
- UPI लाइट बैलेंस की सीमा 2,000 रुपये है अर्थात एक बात में आप UPI lite बैलेंस में अधिकतम 2,000 रुपये रख सकते हैं जबकि भुगतान ऑफ़लाइन मोड में कर सकते हैं।
- आपको अतिरिक्त कारक प्रमाणीकरण (AFA) का उपयोग करके या UPI ऑटोपे के माध्यम से वॉलेट में पैसा डालने के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी की आवश्यकता होगी, जिसे AFA का उपयोग करके ऑनलाइन पंजीकृत करने की आवश्यकता होती है।
- एक बार में आप अधिकतम 200 रुपये का पेमेंट कर सकते हैं। UPI 123Pay के विपरीत, UPI lite क्यूआर कोड-आधारित भुगतान को ऑफ़लाइन माध्यम से भी सक्षम बनाता है।
- UPI lite के साथ, आपके पास किसी भी क्यूआर कोड को स्कैन करने और बिना किसी इंटरनेट के भुगतान करने का विकल्प होगा। UPI 123Pay मोटे तौर पर एक इंटरेक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स या IVR आधारित तकनीक है, हालांकि इसमें ऐप आधारित कार्यक्षमता, निकटता ध्वनि आधारित भुगतान और मिस्ड कॉल के माध्यम से भुगतान को सक्षम करना भी है।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स डेली ऑनलाइन अभ्यास (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें
UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)