भारत ने पेरिस के एफिल टॉवर में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) लॉन्च किया

भारत ने औपचारिक रूप से 2 फरवरी, 2024 को पेरिस के आइकोनिक एफिल टॉवर में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) लॉन्च किया। UPI को औपचारिक रूप से फ्रांस में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में लॉन्च किया गया।

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की शाखा एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स (NIPL) ने फ्रेंच ई-कॉमर्स और प्रॉक्सिमिटी पेमेंट्स लायरा के साथ समझौता किया है।  

वर्तमान में, भारतीय पर्यटक एफिल टॉवर देखने वाले अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों के दूसरे सबसे बड़े समूह के रूप में हैं। भारतीय पर्यटक  मर्चेंट की वेबसाइट पर उत्पन्न क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं और पेमेंट शुरू कर सकते हैं।

एफिल टॉवर फ्रांस में UPI पेमेंट ऑफर करने वाला पहला मर्चेंट है, और यह सेवा जल्द ही फ्रांस और यूरोप में पर्यटन और रिटेल क्षेत्र के अन्य मर्चेंट तक विस्तारित की जाएगी।  

UPI भारत की मोबाइल-आधारित भुगतान प्रणाली है जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने 2016 में विकसित किया था।  यह लोगों को ग्राहक द्वारा बनाए गए वर्चुअल पेमेंट एड्रेस के माध्यम से चौबीसों घंटे पेमेंट करने की सुविधा देती है।

UPI एक ऐसी प्रणाली है जो किसी भी भाग लेने वाले बैंक के एक ही मोबाइल एप्लिकेशन में कई बैंक खातों से ट्रांजेक्शन को संभव बनाती है। साथ ही यह कई बैंकिंग सुविधाओं, लगातार फंड रूटिंग और मर्चेंट को एक हुड में विलय कर देती है।

यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) भारत के डिजिटल भविष्य की तलाश में एक गेम-चेंजर के रूप में उभरा है। बिना परेशानी के, सुरक्षित और समावेशी लेनदेन को संभव करके, UPI  ने भारतीयों के लेनदेन के तरीके को बदल दिया है, लाखों लोगों को सशक्त बनाया है और आर्थिक विकास को गति दी है।

UPI ने भारत के पेमेंट  क्षेत्र में क्रांति ला दी है और यह कई देशों में अनिवासी भारतीयों के लिए अधिक सुलभ हो गया है।

भूटान BHIM ऐप के माध्यम से UPI लेनदेन को सक्षम करने वाला भारत के बाहर पहला देश है। 2023 में, UPI और सिंगापुर के PayNow ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिससे दोनों देशों के उपयोगकर्ताओं को सीमा पार लेनदेन करने की अनुमति मिल गई।

यूएई, भूटान और नेपाल पहले ही यूपीआई भुगतान प्रणाली को अपना चुके हैं। 

error: Content is protected !!