भारतीय कुश्ती फेडरेशन के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए एम.सी. मैरी कॉम की अध्यक्षता में ओवरसाइट समिति गठित की गयी

Image@

केंद्रीय खेल मंत्रालय ने 23 जनवरी को घोषणा की कि छह बार के विश्व चैंपियन और ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज एम.सी. मैरी कॉम, भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ कुछ प्रमुख पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के लिए सरकार द्वारा नियुक्त पांच सदस्यीय निरीक्षण समिति (Oversight Committee) का नेतृत्व करेंगी।

खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित श्री योगेश्वर दत्त; मिशन ओलंपिक सेल की सदस्य ध्यानचंद पुरस्कार से सम्मानित सुश्री तृप्ति मुर्गुंडे; भारतीय खेल प्राधिकरण, टीम्स की पूर्व-कार्यकारी निदेशक सुश्री राधिका श्रीमन; टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना के पूर्व-सीईओ सीआरडी श्री राजेश राजगोपालन (सेवानिवृत्त) इस ओवरसाइट कमेटी के सदस्य हैं।

एथलीटों के हितों की रक्षा के लिए’ भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष व अन्य अधिकारियों-कोचों द्वारा यौन उत्पीड़न की पहलवानों की शिकायतों के बाद, और एथलीटों द्वारा वित्तीय कुप्रबंधन और मनमानी के आरोपों के बाद WFI में सुशासन को बढ़ावा देने के लिए, खेल मंत्रालय ने प्रमुख खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए यौन दुराचार, उत्पीड़न और/धमकाने, वित्तीय अनियमितताओं और प्रशासनिक चूक के आरोपों की जांच के लिए इस निरीक्षण समिति का गठन किया गया है।

error: Content is protected !!