प्रेरणा: अनुभव के लिए शिक्षण कार्यक्रम
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने ‘प्रेरणा: अनुभव के लिए शिक्षण कार्यक्रम’ (Prerana: An Experiential Learning program) लॉन्च किया है।
इसका कार्यक्रम का लक्ष्य सभी प्रतिभागियों को एक सार्थक, विशेष और प्रेरक अनुभव प्रदान करना है, जिससे उन्हें लीडरशिप क्वालिटी के साथ सशक्त बनाया जा सके।
योजना की बारे में
प्रेरणा भारतीय शिक्षा प्रणाली के सिद्धांतों और वैल्यू-बेस्ड एजुकेशन के दर्शन पर आधारित है जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 की आधारशिला है।
प्रेरणा नौवीं से बारहवीं कक्षा के कुछ चुने गए छात्रों के लिए एक सप्ताह तक चलने वाला आवासीय कार्यक्रम है। यह सर्वोत्तम श्रेणी की तकनीक वाले छात्रों के लिए अनुभव देने वाला और प्रेरित करने वाला टीचिंग प्रोग्राम कार्यक्रम है।
देश के विभिन्न हिस्सों से हर सप्ताह 20 चुने गए छात्रों (10 लड़के और 10 लड़कियां) का एक बैच कार्यक्रम में भाग लेगा।
प्रेरणा कार्यक्रम 1888 में स्थापित वडनगर (गुजरात) के वर्नाक्युलर स्कूल से शुरू होगा। आईआईटी गांधी नगर द्वारा तैयार प्रेरणा स्कूल का पाठ्यक्रम नौ वैल्यू बेस्ड थीम पर आधारित है।