कृषि मंत्रालय सारथी (SARATHI) पोर्टल लॉन्च किया

केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने 8 फरवरी को ‘सारथी’/SARATHI (सैंडबॉक्स फॉर एग्रीकल्चर, विलेज सिक्योरिटी, टेक्नोलॉजी एंड इंश्योरेंस) नामक एक पोर्टल लॉन्च किया।

इसका उद्देश्य बीमा कंपनियों को किसानों और ग्रामीण आबादी के लिए उपयोगी इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स के साथ-साथ प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) सहित सरकार के सब्सिडी वाले बीमा उत्पादों को प्राप्त करने में मदद करना है।

मंत्रालय ने PMFBY के तहत शिकायत निवारण तंत्र को मजबूत करने के लिए किसानों को अपनी चिंताएं दर्ज कराने में सक्षम बनाने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 14447 भी लॉन्च किया है।

सारथी पोर्टल किसानों के लिए बीमा प्रक्रिया को सरल बनाते हुए एक डिजिटलीकृत बीमा प्रोडक्ट्स के बारे में बताएगा। यह पोर्टल बीमा उत्पादों को समझने, खरीदने और उनका लाभ उठाने के लिए सिंगल विंडो प्लेटफार्म होगा।

प्लेटफ़ॉर्म में डिजिटल पेमेंट ऑप्शन और प्रीमियम इकट्ठा करने, क्लेम करने, ट्रैकिंग और समाधान के अलावा हितधारकों के लिए यूजर फ्रेंडली सुविधाएं होंगी। अलग-अलग प्रकार की बीमाओं को अलग-अलग चरणों में पोर्टल पर पेश किया जाएगा।

पहले चरण में व्यक्तिगत दुर्घटना और अस्पताल नकद पॉलिसी, दूसरे चरण में हेल्थ, दुकान और हाउसिंग बीमा और तीसरे चरण में ट्रैक्टर, दोपहिया वाहन, पशुधन और गैर- PMFBY बीमा उत्पाद पेश किए जाएंगे। ‘कृषि रक्षक पोर्टल और हेल्पलाइन’ एक सुविधा प्रदाता के रूप में काम करेगी, जो एक ओर बीमित किसान और दूसरी ओर बीमा कंपनियों, बैंकरों, कॉमन सर्विस सेंटर्स (सीएससी) और राज्य सरकारों के बीच अंतर को पाटेगी।

error: Content is protected !!