ग्रीन पोर्ट दिशानिर्देश 2023 ‘हरित सागर’ का शुभारंभ

पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय ने जीरो कार्बन उत्सर्जन लक्ष्य को प्राप्त करने के व्यापक दृष्टिकोण को पूरा करने के उद्देश्य से ग्रीन पोर्ट दिशानिर्देश 2023 ‘हरित सागर’ (Harit Sagar: the Green Port Guidelines) का शुभारंभ किया गया है।

ग्रीन पोर्ट गाइडलाइन्स- 2023 ‘वर्क विद नेचर’ की अवधारणा के साथ स्वयं को आगे बढ़ाते हुए और हार्बर इकोसिस्टम के बायोटिक कंपोनेंट्स पर नकारात्मक प्रभाव को कम करने की भावना के साथ बंदरगाह के विकास, संचालन व रखरखाव में इकोसिस्टम जैसी कार्य क्षमता बढ़ाने की परिकल्पना करता है।

यह पहल पोर्ट ऑपरेशन्स में स्वच्छ/हरित ऊर्जा के उपयोग, भंडारण के लिए बंदरगाह क्षमता विकसित करने, हरित ईंधनों जैसे ग्रीन हाइड्रोजन, ग्रीन अमोनिया, ग्रीन मेथनॉल/इथेनॉल इत्यादि के कुशल प्रबंधन और सुरक्षित इस्तेमाल करने पर जोर देता है।

इन दिशानिर्देशों का उद्देश्य पर्यावरणीय प्रदर्शन संकेतकों के आधार पर पोर्ट ऑपरेशन्स से शून्य अपशिष्ट उत्सर्जन को बढ़ावा देना है।

error: Content is protected !!