सस्टेनेबल लैंड मैनेजमेंट पर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE-SLM) का औपचारिक उद्घाटन
भारत के प्रधानमंत्री ने 9 सितंबर 2019 को भारतीय वानिकी अनुसंधान और शिक्षा परिषद (ICFRE) में 14वें कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज (COP-14) के दौरान यूनाइटेड नेशंस कन्वेंशन टू कॉम्बैट डेजर्टिफिकेशन (UNCCD) के सस्टेनेबल लैंड मैनेजमेंट पर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (Centre of Excellence on Sustainable Land Management: CoE-SLM) की स्थापना की घोषणा की थी।
पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव ने CoE-SLM का औपचारिक उद्घाटन 20 मई 2019 को ICFRE देहरादून में किया।
CoE-SLM का उद्देश्य दक्षिण-दक्षिण सहयोग को बढ़ावा देकर सतत भू-प्रबंधन के तरीकों से भू-क्षरण की समस्या को दूर करना है।
CoE-SLM की स्थापना का उद्देश्य राष्ट्रीय और उप-राष्ट्रीय स्तर पर तकनीकी सहयोग, दक्षता उन्नयन तथा ज्ञान के अदान-प्रदान के माध्यम से बंजर भूमि को उपजाऊ बनाना, मरुस्थलीकरण से निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन UNCCD के सहयोगी देशों के साथ मिलकर CoE-SLM और भूमि क्षरण तटस्थता (Land Degradation Neutrality: LDN) लक्ष्य को प्राप्त करना, दक्षिण-दक्षिण सहयोग को बढ़ाना तथा संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (UNFCCC) एवं जैव विविधता पर कन्वेंशन (CBD) और अन्य अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के प्रारूप के अनुसार सतत् विकास लक्ष्य (SDG) में अपना सहयोग देना है।