C-CARES वेब पोर्टल
केंद्रीय कोयला मंत्री ने C-CARES नाम से CMPFO का एक वेब पोर्टल लॉन्च किया है।
कोयला खान भविष्य निधि संगठन (CMPFO) कोयला मंत्रालय के तत्वावधान में कोयला क्षेत्र के श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से भविष्य निधि और पेंशन योजनाओं के संचालन के लिए वर्ष 1948 में स्थापित एक स्वायत्त संगठन है।
इस संगठन वर्तमान में कोयला क्षेत्र के लगभग 3.3 लाख भविष्य निधि सब्सक्राइबर्स और 6.1 लाख पेंशनभोगियों को सेवाएं प्रदान कर रहा है।
वर्तमान में, CMPFO भविष्य निधि ग्राहकों और पेंशनभोगियों के दावों का निपटान मानवसंचालित रुप से करता है।
इस पोर्टल की शुरुआत के साथ ही भविष्यनिधि और पेंशन दावों का निपटान अब ऑनलाइन संसाधित और निस्तारित किया जाएगा। इससे तेज प्रसंस्करण, संचालन में पारदर्शिता, बेहतर रिकॉर्ड प्रबंधन और निगरानी की सुविधा मिलेगी। इससे ग्राहकों और पेंशनभोगियों में भी विश्वास जागेगा।