RAMP कार्यक्रम के तत्वावधान में तीन उप-योजनाएँ लॉन्च

केंद्रीय MSME मंत्री श्री नारायण राणे ने RAMP कार्यक्रम के तत्वावधान में तीन उप-योजनाएँ लॉन्च कीं। ये हैं MSME ग्रीन इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंसिंग फॉर ट्रांसफॉर्मेशन स्कीम (MSE GIFT  योजना), MSE स्कीम फॉर प्रमोशन एंड इन्वेस्टमेंट इन सर्कुलर इकोनॉमी (MSE SPICE Scheme), विलंबित भुगतान के लिए ऑनलाइन विवाद समाधान पर एमएसई योजना।

MSE GIFT  का उद्देश्य MSME को ब्याज छूट और क्रेडिट गारंटी समर्थन के साथ ग्रीन  प्रौद्योगिकी अपनाने में मदद करना है।

MSE GIFT स्पाइस स्कीम सर्कुलर इकोनॉमी परियोजनाओं का समर्थन करने वाली सरकार की पहली योजना है जो क्रेडिट सब्सिडी के माध्यम से की जाएगी और 2070 तक शून्य उत्सर्जन की दिशा में MSME क्षेत्र के सपने को साकार करेगी। 

error: Content is protected !!