राष्ट्रीय जीनोम संपादन एवं प्रशिक्षण केंद्र (NGETC) का उद्घाटन

केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने 5 जनवरी 2023 को राष्ट्रीय कृषि-खाद्य जैव प्रौद्योगिकी संस्थान (NABI) मोहाली (पंजाब) में ” राष्ट्रीय जीनोम संपादन एवं प्रशिक्षण केंद्र (National Genome Editing & Training Centre: NGETC) का उद्घाटन किया।

राष्ट्रीय जीनोम संपादन एवं प्रशिक्षण केंद्र (नेशनल जीनोम एडिटिंग एंड ट्रेनिंग सेंटर: NGETC) एक ही परिसर वाली अत्याधुनिक सुविधा है, जो मध्यस्थता जीनोम संशोधन सहित क्‍लस्‍टर्ड रेग्‍युलरली इंटरस्‍पेस्‍ड शॉर्ट पैलिनड्रॉमिक रिपीट्स– सीएएस (CRISPR-Cas) की विभिन्न जीनोम एडिटिंग विधियों को अनुकूलित करने के लिए क्षेत्रीय जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से एक राष्ट्रीय मंच के रूप में काम करेगी।

यह युवा शोधकर्ताओं को फसलों में इसकी जानकारी और अनुप्रयोग के बारे में प्रशिक्षण और मार्गदर्शन प्रदान करके उन्हें सशक्त भी बनाएगा ।

error: Content is protected !!