’75 क्रिएटिव माइंड्स टुमॉरो’ के लिए ’53-ऑवर चैलेंज’ की शुरुआत
केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने ’75 क्रिएटिव माइंड्स ऑफ टुमॉरो’ पहल के विजेताओं के लिए ’53-घंटे की चुनौती’ (53 Hours Challenge) की शुरुआत की थी।
उन्होंने कहा, शॉर्ट्स टीवी द्वारा 53 घंटे की चुनौती, ‘क्रिएटिव माइंड्स’ के लिए कम समय में अपनी रचनात्मकता दिखाने का एक अवसर है। केन्द्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने 21 नवंबर को ’53-ऑवर चैलेंज’ का उद्घाटन किया, जिसका आयोजन 53वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) के साथ-साथ किया जा रहा है।
बता दें कि भविष्य के 75 क्रिएटिव माइंड्स’ पहल वर्ष 2021 में शुरू हुई थी, ताकि युवाओं को इसमें शामिल किया जा सके, प्रोत्साहित किया जा सके और उन्हें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में एक मंच प्रदान करके उनकी क्षमता का पता लगाया जा सके। अब भविष्य के 75 क्रिएटिव माइंड्स का दूसरा संस्करण आयोजित हो रहा है ।
श्री ठाकुर ने कहा कि फिल्म उद्योग को क्रिएटिव माइंड्स कहा जाता है, लेकिन हमें इसे एक रचनात्मक अर्थव्यवस्था के रूप में भी देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सॉफ्ट पावर का एक रूप है और राष्ट्रों को अक्सर इसके लिए जाना जाता है।
भारत के लिए, भारतीय सिनेमा को भारतीय सॉफ्ट पावर का एक रूप बनाने में इस बदलाव को लाने का भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव एक मंच भी रहा है। वरना इतने सारे अंतरराष्ट्रीय चेहरों को भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में शामिल करना इतना सरल नहीं है।