केंद्रीय गृह मंत्री ने ‘मेरा गांव मेरी धरोहर’ का शुभारंभ किया

केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने 27 जुलाई 2023 को आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में एक अनूठी पहल ‘मेरा गांव मेरी धरोहर’ (Mera Gaon Meri Dharohar) का शुभारंभ किया।

यह राष्ट्रीय सांस्कृतिक मानचित्रण मिशन (National Mission on Cultural Mapping) के अंतर्गत संस्कृति मंत्रालय की एक अखिल भारतीय पहल है। श्री अमित शाह कुतुब मीनार में एक भव्य प्रोजेक्शन मैपिंग शो के दौरान आधिकारिक तौर पर वर्चुअल प्लेटफॉर्म का शुभारंभ किया।

यह वर्चुअल प्लेटफॉर्म https://mgmd.gov.in लोगों को भारत के गांवों से जोड़ेगा।

केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) के समन्वय से राष्ट्रीय सांस्कृतिक मानचित्रण मिशन के अंतर्गत ‘मेरा गांव मेरी धरोहर’ (MGMD) परियोजना का शुभांरभ किया है।

परियोजना का मुख्य उद्देश्य एक व्यापक वर्चुअल मंच पर 29 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेशों में फैले भारत के 6.5 लाख गांवों का सांस्कृतिक मानचित्रण करना है।

MGMD के माध्यम से लोगों को भारत की विविध और जीवंत सांस्कृतिक विरासत को जानने का अवसर मिलेगा। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य भारत की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को प्रोत्साहित करना, ग्रामीण समुदायों में आर्थिक विकास, सामाजिक सद्भाव और कलात्मक विकास का मार्ग प्रशस्त करना है।

यह मंच इस बात का एक उत्कृष्ट उदहारण है कि हम कैसे अपनी समृद्ध संस्कृति और गांवों की विरासत को देशभर के लोगों एवं युवाओं तक पहुंचाने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग कर सकते हैं।

error: Content is protected !!