Navratna: रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को नवरत्न का दर्जा दिया गया

केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को मिनिरत्न श्रेणी-I से नवरत्न (Navratna) सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज (CPSE) में अपग्रेड करने की मंजूरी दे दी है।

RVNL, रेल मंत्रालय के तहत एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है। यह CPSEs में 13वां नवरत्न है। इस दर्जे का अर्थ है कि कंपनी के पास निवेश, संयुक्त उद्यम स्थापित करने और अन्य वित्तीय निर्णयों के मामले में अधिक स्वायत्तता होगी।

नवरत्न

‘नवरत्न’ शब्द शीर्ष प्रदर्शन करने वाले CPSE के एक चुनिंदा समूह को संदर्भित करता है जिन्हें भारत सरकार द्वारा उनके बेहतर प्रदर्शन की मान्यता में अधिक स्वायत्तता और वित्तीय शक्तियां प्रदान की जाती  हैं

‘नवरत्न’ शब्द, जिसका अर्थ नौ रत्न है, का प्रयोग लाक्षणिक रूप से यह सुझाव देने के लिए किया जाता है कि ये कंपनियां उन नौ कीमती रत्नों की तरह हैं जो भारतीय सार्वजनिक उपक्रम के ताज में चमकते हैं।

नवरत्न कंपनी के मानदंडों के अनुसार, कंपनी के पास 4 स्वतंत्र बोर्ड निदेशकों के साथ मिनीरत्न का दर्जा होना चाहिए।

इसके अलावा, कंपनी को नेट वर्थ, शुद्ध लाभ, कुल उत्पादन लागत, जनशक्ति लागत, सेवा लागत, नियोजित पूंजी और PBDIT जैसे मापदंडों में 100 में से 60 का स्कोर प्राप्त करना चाहिए। नवरत्न का दर्जा पहली बार भारत सरकार द्वारा 1997 में नौ सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों को दिया गया था।

नवरत्न कंपनियां CPSE कंपनियां हैं  जिन्हें केंद्र सरकार से मंजूरी लिए बिना 1,000 करोड़ रुपये तक निवेश करने की वित्तीय स्वतंत्रता दी गई है। नवरत्न कंपनियों को किसी परियोजना पर अपने नेट वर्थ का 15% तक  या किसी दिए गए वर्ष में उनके नेट वर्थ का 30% तक निवेश करने की अनुमति है,जो कि 1,000 करोड़ रुपये की सीमा के अधीन है।

यह बढ़ी हुई वित्तीय स्वतंत्रता नवरत्न कंपनियों को विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धा करते समय प्रतिस्पर्धा में बढ़त देती है।  

भारत की नवरत्न कंपनियां

शिपिंग कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (SCI)
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL)
राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (RINL)
इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (EIL)
एनएमडीसी लिमिटेड (NMDC)
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BHEL)
राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम (NBCC)
ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL)
महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL)
भारतीय कंटेनर निगम (CONCOR)
नेशनल एल्युमिनियम कंपनी (NALCO)
एनएलसी इंडिया लिमिटेड (NLCIL)

रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL)

रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL)

भारतीय रेलवे में बुनियादी ढांचे की कमी को दूर करने के लिए, तत्कालीन प्रधान मंत्री, भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 15 अगस्त 2002 को लाल किले से अपने संबोधन में राष्ट्रीय रेल विकास योजना (NRVY) की घोषणा की।

NRVY को औपचारिक रूप से 26 दिसंबर 2002 को प्रधानमंत्री द्वारा लॉन्च किया गया था। RVNL मार्च 2005 तक पूरी तरह फंक्शनल हो गया।

error: Content is protected !!