BharatSHRI: देश के पहले नेशनल डिजिटल म्यूजियम ऑफ एपिग्राफी की आधारशिला रखी गई
केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने हैदराबाद के सालार जंग संग्रहालय में देश के पहले डिजिटल राष्ट्रीय पुरालेख संग्रहालय (first digital National Museum of Epigraphy) की आधारशिला रखी।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (Archaeological Survey of India) संग्रहालय की स्थापना कर रहा है और इसमें विभिन्न भाषाओं और कालखंडों के लगभग एक लाख प्राचीन शिलालेख रखे जाएंगे।
बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2023-24 में एक लाख प्राचीन शिलालेखों के डिजिटलीकरण के साथ “भारत शेयर्ड एपिग्राफी रिपॉजिटरी (भारतश्री/BharatSHRI)” की स्थापना की घोषणा की थी।
यह एक अभूतपूर्व डिजिटल संग्रहालय होगा, जो विद्वानों और शोधकर्ताओं के लिए ज्ञान का खजाना खोलेगा।