केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने HAL से 70 HTT-40 बेसिक ट्रेनर विमान की खरीद को मंजूरी दी

केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय वायु सेना के लिए 6,828.36 करोड़ रुपये की लागत से हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) से 70 HTT-40 बेसिक ट्रेनर विमान की खरीद को मंजूरी दे दी है।

विमान की आपूर्ति छह वर्ष की अवधि में की जाएगी। HTT-40 एक टर्बो प्रॉप विमान है और इसे अच्छी निम्न-गति से निपटने के गुणों और बेहतर प्रशिक्षण प्रभावशीलता प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

HTT-40 में लगभग 56 प्रतिशत स्वदेशी सामग्री है जो प्रमुख पुर्जों और उप-प्रणालियों के स्वदेशीकरण के माध्यम से 60 प्रतिशत से अधिक तक बढ़ जाएगी।

HALअपनी आपूर्ति श्रृंखला में एमएसएमई सहित भारतीय निजी उद्योग को शामिल करेगा।

error: Content is protected !!