केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘BioE3 नीति’ के प्रस्ताव को मंजूरी दी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 24 अगस्त को जैव प्रौद्योगिकी विभाग के ‘उच्च प्रदर्शन जैव विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए BioE3 (इकॉनमी, एनवायरनमेंट और एम्प्लॉयमेंट के लिए बायो-टेक्नोलॉजी) नीति’ के प्रस्ताव को मंजूरी दी।

BioE3 नीति की मुख्य विशेषताओं में थीमेटिक क्षेत्रों में अनुसंधान एवं विकास और उद्यमिता को इनोवेशन-संचालित समर्थन शामिल है।

ग्रीन ग्रोथ के रिजेनरेटिव बायो-इकॉनमी मॉडल को प्राथमिकता देने के साथ-साथ, यह नीति भारत के कुशल कार्यबल के विस्तार की सुविधा प्रदान करेगी और रोजगार के अवसर बढ़ाएगी।

हाई परफॉमिंग बायो मैन्युफैक्चरिंग में दवा से लेकर सामग्री तक उत्पादों का विनिर्माण करने, खेती और खाद्य चुनौतियों का समाधान करने और एडवांस्ड जैव प्रौद्योगिकी प्रक्रियाओं के एकीकरण के माध्यम से जैव-आधारित उत्पादों के विनिर्माण को बढ़ावा देने की क्षमता है।

error: Content is protected !!