केंद्रीय कृषि मंत्री ने एग्रीश्योर फण्ड लॉन्च किया

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 3 सितंबर को नई दिल्ली में एग्रीश्योर योजना (AgriSURE Scheme) का शुभारंभ किया। एग्रीश्योर – स्टार्ट-अप स्टार्ट-अप और ग्रामीण उद्यमों के लिए कृषि कोष  (AgriSURE – Agri Fund for Start-ups & Rural Enterprises) एक इनोवेटिव फण्ड है जो भारत में कृषि परिदृश्य में क्रांति लाने की दिशा में एक अग्रणी कदम है।

इस पहल का उद्देश्य भारत में कृषि और ग्रामीण स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को आगे बढ़ाना है, जो देश के कृषि परिदृश्य को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

एग्रीश्योर वास्तव में सेबी के पास पंजीकृत श्रेणी II का वैकल्पिक निवेश कोष (एआईएफ) है। इसके ₹750 करोड़ के मिश्रित पूंजी कोष में भारत सरकार का योगदान ₹250 करोड़, नाबार्ड का योगदान ₹250 करोड़ तथा  बैंकों, बीमा कंपनियों और निजी निवेशकों से ₹250 करोड़ जुटाए जा रहे हैं।

प्रौद्योगिकी-संचालित, उच्च-जोखिम, हाई इम्पैक्ट वाले उपक्रमों पर ध्यान केंद्रित करते हुए, एग्रीश्योर को कृषि और ग्रामीण स्टार्ट-अप इकोसिस्टम में विकास को बढ़ावा देने और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

error: Content is protected !!