यूनिफाइड जीनोमिक चिप
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘यूनिफाइड जीनोमिक चिप’ (Unified Genomic Chip) लॉन्च की – जिसका उद्देश्य किसानों को उन्नत नस्ल वाले मवेशियों की जल्द पहचान करने और भारत में डेयरी फार्मिंग दक्षता बढ़ाने में मदद करना है।
यह चिप दो संस्करणों में आती है: मवेशियों के लिए ‘गौ चिप’ और भैंस के लिए ‘महिष चिप’। इस चिप को पशुपालन और डेयरी विभाग (DAHD) द्वारा विकसित किया गया है।
इस चिप का उद्देश्य किसानों को कम उम्र केऔर उन्नत नस्ल वाले वृषभ (बैल) की पहचान में मदद करना है। इस चिप को भारतीय मवेशियों की नस्लों के लिए तैयार किया गया है और इससे मवेशियों की नस्लों में सुधार करने और डेयरी फार्मिंग क्षेत्र को बढ़ाने में मदद मिलेगी।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने सेक्स-सॉर्टेड सीमेन के उत्पादन के लिए एक नई स्वदेशी तकनीक भी लॉन्च की, जिसे किसानों को मवेशियों के लिए सेक्स-सॉर्टेड सीमेन की उपलब्धता बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिससे उनके लिए वांछित पशु नस्लों का चयन करना आसान हो जाएगा।