UN-ECOSOC के चार प्रमुख निकायों के लिए भारत चुना गया

IMAGE CREDIT: UN

भारत को संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद (UN ECOSOC) के चार प्रमुख उप-अंगों के लिए निर्वाचित गया है। भारत को ECOSOC के जिन निकायों के चुना गया है, उनमें शामिल हैं:

  • सामाजिक विकास आयोग (Commission for Social Development),
  • गैर सरकारी संगठनों की समिति (Committee on Non-Governmental Organisations),
  • विकास के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी आयोग (Commission on Science and Technology for Development: CSTD) और
  • आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक अधिकारों के लिए समिति (Committee on Economic, Social and Cultural Rights: CESCR) )।

UN-ECOSOC

  • आर्थिक और सामाजिक परिषद (UN Economic and Social Council) 1945 में संयुक्त राष्ट्र चार्टर द्वारा स्थापित संयुक्त राष्ट्र प्रणाली के छह प्रमुख अंगों में से एक है।
  • इसमें महासभा द्वारा चुने गए संयुक्त राष्ट्र के 54 सदस्य शामिल हैं।
  • आर्थिक और सामाजिक परिषद सतत विकास के तीन आयामों – आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरण के क्षेत्र में विकास पर नजर रखने वाला संयुक्त राष्ट्र प्रणाली का प्रमुख अंग है।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!