UN विश्व जल विकास रिपोर्ट 2022

‘विश्व जल दिवस’ 22 मार्च से ठीक पहले, यूनेस्को द्वारा जारी रिपोर्ट बताती है कि पृथ्वी पर ताज़ा पानी के सभी बहते स्रोतों में भूजल का हिस्सा 99 फ़ीसदी है।

  • यूनेस्को की महानिदेशक ऑड्री अज़ूले ने UN विश्व जल विकास रिपोर्ट (United Nations World Water Development Report: WWDR) के नवीनतम संस्करण, Groundwater: Making the invisible visible (भूजल: अदृश्य को दृश्यमान बनाना है), की प्रस्तावना में कहा, “भूजल एक बेहद अहम प्राकृतिक संसाधन है, अदृश्य, मगर हमारे ग्रह पर जीवन के लिये अपरिहार्य है.”
  • रिपोर्ट के मुताबिक़, विश्व की क़रीब 50 फ़ीसदी शहरी आबादी भूमिगत जल संसाधनों पर निर्भर है।
  • धरातल की सतह के नीचे एकत्र और चट्टानों में से प्रवाहित जल (aquifers) प्रदूषित हो रहा है, इन स्रोतों का अत्यधिक दोहन किया जा रहा है और ये सूख रहे हैं, जिसके गम्भीर नतीजे हो सकते हैं।
  • रिपोर्ट के अनुसार, भूजल पहले से ही वैश्विक आबादी द्वारा घरेलू उपयोग के लिए निकाले गए पानी की आधी मात्रा प्रदान करता है, जिसमें ग्रामीण आबादी के विशाल बहुमत के लिए पीने का पानी भी शामिल है, जो सार्वजनिक या निजी आपूर्ति प्रणालियों के माध्यम से उन्हें अपना पानी नहीं पहुंचाते हैं।
  • साथ ही पानी के सभी स्रोतों का लगभग 25% सिंचाई के लिए उपयोग किया जाता है।
  • यह रिपोर्ट UN-Water की ओर से UNESCO द्वारा प्रकाशित की जाती है और इसके प्रकाशन को UNESCO World Water Assessment Program द्वारा समन्वित किया जाता है।

विश्व जल दिवस 2022 (World Water Day)

  • इस वर्ष 22 मार्च को विश्व जल दिवस ‘Groundwater: Making the invisible visible (भूजल: अदृश्य को दृश्यमान बनाना है)’ थीम के साथ मनाया गया।
  • वर्ष 1992 में रियो डी जेनेरियो में पर्यावरण और विकास पर यूनाइटेड नेशंस सम्मेलन के दौरान संयुक्त राष्ट्र ने विश्व जल दिवस मनाने की घोषणा की थी। इसके बाद 1993 में पहली बार विश्व जल दिवस मनाया गया था।

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

JOIN GS TIMES IAS(UPSC) PRELIMS 365/15 ONLINE TEST SERIES GS-1 HINDI AND ENGLISH

error: Content is protected !!