UGC महान संत भीमा भोई के नाम पर चेयर स्थापित करेगा

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) दिल्ली विश्वविद्यालय और छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में भीमा भोई पीठ (Bhima Bhoi chairs) की स्थापना करेगा।

  • ओडिशा के संत-कवि भीमा भोई के जीवन और दर्शन पर व्यापक शोध करने के लिए यूजीसी को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के सुझाव के बाद यह निर्णय लिया गया है।
  • ओडिशा के 19वीं सदी के संत-कवि, जिन्हें संथा काबी के नाम से जाना जाता है, महिमा धर्म के प्रबल समर्थक थे और उन्होंने राज्य में सांस्कृतिक और साहित्यिक चेतना को फिर से जगाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
  • भीमा भोई ने अपनी जमीनी कविताओं के माध्यम से हाशिए पर पड़े लोगों के सशक्तिकरण के लिए लड़ाई लड़ी।
  • दो विश्वविद्यालयों में भीमा भोई चेयर स्थापित करने के यूजीसी के फैसले से महान संत के मानवीय दर्शन पर उच्च अध्ययन और शोध को प्रोत्साहन मिलेगा।

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें  

UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!